¡Sorpréndeme!

Abu Azmi News: SP नेता अबू आजमी के करीबियों पर Income Tax की कार्रवाई | Samajwadi Party | IT Raid

2022-11-15 193 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी समेत उनके करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। बता दें कि लखनऊ और मुंबई में इनकम टैक्स 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इंडिया टीवी ने इस छापेमारी को जानकारी दी है कि सपा नेता आजमी की करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी आभा गणेश गुप्ता के कमल हवेली ऑफिस में इनकम टैक्स(Income Tax) की टीम पहुंची है।

#AbuAzmi #ITRaid #SamajwadiParty #SP #AkhileshYadav #IncomeTax #Lucknow #UttarPradesh #AzamKhan #HWNews